पांच सवारी रेलगाड़ी के
पांच सवारी रेलगाड़ी के
पड़ोसी था बीमार
खाना खाकर सो गए
बाकी रह गए चार
चार सवारी रेलगाड़ी के
चारों सुंदर निपुण
खजाना निकाला मिला एक को
बाकी रह गए तीन
तीन सवारी रेलगाड़ी के
झगड़ने लग गए वो तीन
बाहर हो गए इधर एक
अब बाकी बच गए दो
दो सवारी रेलगाड़ी के
छोड़ नई रणनीति
लपक लिया है एक तिजोरी को
बाकी रह गया एक
एक सवारी रेलगाड़ी का
गले पर है फंदा
रेलवे पुलिस ले गई
बाकी बच गया डंडा।।(Abhijit Ranjan)
8299122106